Pages

Search This Website

Friday, 13 May 2022

Go digit Insurance | आसान इन्शुरन्स पालिसी एवं सुपर फ़ास्ट क्लेम्स

Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number: मनुष्य का जीवन किस्मत के ऊपर चलता रहता है अक्सर जिंदगी में उतार-चढ़ाव के पड़ाव आते रहते हैं। कई बार तो परिस्थितियां इतनी खराब हो जाती हैं, कि जिनका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसी स्थितियों में अलग रास्ते अपनाकर दुविधा से दूर हो सकते हैं।

इंसान की जिंदगी में शेविंग्स का बहुत अधिक महत्व होता है। वहीं दूसरी ओर इंसान जिंदगी में अपने ना चाहते हुए भी कई बार ऐसी परिस्थितियों से जूझता है, जिनमें बहुत अधिक धन की आवश्यकता होती है। इंसानी जिंदगी में मेडिकल खर्चे एवं अनिश्चित घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं। ऐसे में कई बार हमारे भविष्य के प्री प्लान भी अधूरे रह जाते हैं।

भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से आर्थिक सुरक्षा पाने हेतु हम इंश्योरेंस को तवज्जो देते हैं। इंश्योरेंस आपके जाने के बाद आपके परिवार का ख्याल रखता है। आपके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाता है। यदि आपके साथ किसी घटना में कोई अनहोनी हो जाती है तो आपका परिवार आपके जाने के बाद भी सुरक्षित ही रहता है।

आज के इस आर्टिकल में हम एक इसी प्रकार का इंश्योरेंस आपके लिए लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं आइए जानते हैं गो डिजिट इंश्योरेंस  के बारे में ।

Go digit Insurance | आसान इन्शुरन्स पालिसी एवं सुपर फ़ास्ट क्लेम्स


गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्रदान कराए जाते हैं। गो डिजिट इंश्योरेंस से आप अपनी बाइक कार या फिर अन्य कोई भी कल के लिए इंश्योरेंस खरीदने के साथ-साथ आप सभी प्रकार के हेल्थ से रिलेटेड इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।

कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 94% है। और यह एक प्रकार भारत की प्रमुख और अग्रणी डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी है। क्लेम सेटेलमेंट रेशों की अधिकता होने के कारण यह इंश्योरेंस कंपनी जल्दी ही लोकप्रिय हो गई।

गो डिजिट इंश्योरेंस की शुरुआत सन 2016 में की गई थी, और 2017 में गो डिजिट को आईआरडीए के द्वारा रेगुलेटरी इंश्योरेंस प्रधान कराया गया। कंपनी की स्थापना मिस्टर गोयल ने की।

Go digit (गो डिजिट) इंश्योरेंस कंपनी वैसे तो पूरी तरह से डिजिटल है। मगर कंपनी के वर्कर आपकी मदद करने के लिए ऑफलाइन भी अवेलेबल होते हैं। यहां तक की नेशनल होलीडेज के दौरान भी कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कराई जाती हैं। कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 94% था, तो इसलिए कंपनी को अप्रूवल मिलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगा। कंपनी का मुख्य कार्य ऑनलाइन इंश्योरेंस सेलिंग करना है।

गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी विभिन्न कंपनियों के साथ विलय कर चुकी है। जिसकी मदद से कम समय में ही कंपनी बहुत अधिक लोगों तक पहुंच गई।

Go digit General Insurance

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के non-life इंश्योरेंस पर प्रदान कराती है। पहले कंपनी का नाम ओबेन डिजिट इंश्योरेंस था। जिसे बाद में आसान करने के लिए गो डिजिट इंश्योरेंस कर दिया।

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा ग्राहकों को कार इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस मोबाइल इंश्योरेंस यहां तक की साइकिल इंश्योरेंस में प्रदान कराया जाता है।

Go digit General Insurance Key Features

कोई शुल्क नहीं: गो डिजिट ट्रैवल इंश्योरेंस मैं आपको इंश्योरेंस क्लेम करते वक्त किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। आपको महज प्रीमियम राशि के वक्त भुगतान करना पड़ता है। इसके अलावा कोई भी चार्ज आपको नहीं देना होता।

कोई कागज़ी कार्यवाही नहीं: अक्सर आपने देखा होगा इंश्योरेंस का क्लेम कराते समय आपको बहुत लंबी चौड़ी कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। मगर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस में आपको इन सब झंझट में नहीं पड़ना पड़ता। आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपने स्मार्टफोन की मदद से अपलोड करने होते हैं, और आपका क्लेम हो जाता है।

मिस्ड कॉल की सुविधा: गो डिजिट इंश्योरेंस आपको मिस कॉल की भी सुविधा प्रदान करता है। यदि आपको किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो आपको 0124 617 4721 नंबर पर कॉल करनी होगी। इसके पश्चात आपको कंपनी की तरफ से कॉल किया जाएगा, और आपकी हर संभव मदद की जाएगी। “Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number”

Go digit Health Insurance

गो डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस अपने ग्राहकों को किसी भी मेडिकल स्थिति में सहायता प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है। गो डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस के तहत ग्राहकों को बीमारी के समय में हॉस्पिटल में आने वाले खर्चों का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा किया जाता है।

इस भुगतान में फ्री हॉस्पिटलाइजेशन और पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन इत्यादि भी शामिल है। आपके इलाज में खर्च होने से लेकर एंबुलेंस का किराया तक भी इसमें शामिल किया जाता है।

गो डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस में साइकेट्रिक सपोर्ट, क्रिटिकल इलनेस या फिर मेटरनिटी संबंधी कोई भी बीमारी शामिल हो उसका इलाज किया जाता है। Go digit health insurance आपकी हर मुश्किल परिस्थिति में साथ देता है।

जिस प्रकार आपका एक सच्चा दोस्त हर मुश्किल परिस्थिति में आपके साथ खड़ा होता है। उसी प्रकार किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के वक्त आपको गो डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस की सहायता प्राप्त होती है।

Go digit Health Insurance Kyu Kharidna Chahiye? (Why Should You Buy Go digit Health Insurance?)

अक्सर हम कहते हैं कि हम तो खूब स्वस्थ हैं। ऐसे में हम को इंश्योरेंस कर पैसा खर्च करने की क्या आवश्यकता है। मगर आप भविष्य को ध्यान में ना रख कर वर्तमान की बात कर रहे होते हैं। यदि आपको ऐसा लगता है कि हेल्थ इंश्योरेंस पर पैसा खर्च करना बेवकूफी है, तो जरा नीचे दिए गए आंकड़ों पर भी विचार करें।

    Go digit Insurance Policy Download

    दोस्तों प्राइवेट गो डिजिटल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के पश्चात आपको इंश्योरेंस पॉलिसी को सुरक्षित रखना होता है। ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ उठा सकें।

    गो डिजिट इंश्योरेंस पॉलिसी डाउनलोड करने के लिए आपको कोई भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। यह आप अपने घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं। यहां तक कि आप इसे अपने व्हाट्सएप नंबर पर भी मंगवा सकते हैं। “Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number”

    Go digit Insurance Policy Download Whatsapp

      * याद रहे आपको व्हाट्सएप पर मैसेज उसी नंबर से करना है। जिस नंबर से आप ने पॉलिसी खरीदी है।

      इसके अलावा आप नीचे दी गई ई-मेल (hello@godigit.com) पर पॉलिसी सर्टिफिकेट के लिए मेल कर सकते हैं। इसके बाद आपको पॉलिसी सर्टिफिकेट ईमेल पर भेज दिया जाएगा। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

      Go digit Insurance Log in

      जब आप गो डिजिट इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको गो डिजिट इंश्योरेंस पर आईडी बनानी पड़ती है। इसके बाद आपको हर बार यह आईडी की जरूरत पड़ती। दोबारा से गो डिजिट इंश्योरेंस वेबसाइट को लॉगइन करने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता लेनी होती है। नीचे दी गई लिंक से आप गो डिजिट इंश्योरेंस लॉगइन आईडी पर जा सकते हैं। Click Here for sign in

      Go digit General Insurance Claim Form

      दोस्तों गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म आपको ऑनलाइन ही मिल जाता है। वैसे भी गोडिजिटल इंश्योरेंस पूरी तरह से ऑनलाइन ही होता है, तो आपके किसी कागजी प्रक्रिया में नहीं गुजरना पड़ता।

      यदि आप को किसी भी स्थिति में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है। नीचे दी गई लिंक से आप गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

      इसमें आपको अपनी पॉलिसी संबंधित सभी जानकारी और अपनी बेसिक जानकारियां देनी होती है। यह सब फॉर्म भरकर आपको सबमिट करना होता है, और आपकी क्लेम प्रक्रिया शुरू हो जाते हैं।

      Go Digit Insurance Renewal

      (How to Renew Your Car Insurance Policy with Digit?)

      यदि आपके गो डिजिट इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म हो गई है। या जल्दी ही खत्म हो जाने वाली है, तो आप इसे आसानी से रिन्यू भी करा सकते हैं। गो डिजिट इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती।

      गो डिजिट इंश्योरेंस रिन्यू कराने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। “Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number”

        Go digit General Insurance Policy Check Online

        कई बार ऐसा होता है की हम अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी की डेट भूल जाते हैं, या फिर कई बार हमारे इंश्योरेंस के दस्तावेज गुम हो जाते हैं। तो इस परिस्थिति में हमको इंश्योरेंस पॉलिसी चेक करने की आवश्यकता पड़ती है।

        गो डिजिटल इंश्योरेंस पॉलिसी चेक करने के लिए आप इंश्योरेंस इनफॉरमेशन ब्यूरो पर जा सकते हैं। यहां पर आपको सभी कंपनियों के इंश्योरेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है। यदि आप अपना गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी चेक करना चाहते हैं, तो आपको इंश्योरेंस इनफॉरमेशन ब्यूरो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

        • स्टेप 2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको V seva का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा।
          (यहां पर आपको कार के ओनर का नाम, रहने का स्थान, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और एक्सीडेंट की तारीख और स्थान की जानकारी देनी होगी। )

        Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number

        गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी अपने ग्राहकों की जरूरतों का पूरी तरह से ख्याल रखती है। यदि ग्राहक को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वह गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कांटेक्ट नंबर पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकता है।

        गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का कस्टमर केयर नंबर 24 घंटे ग्राहकों के लिए सेवाएं उपलब्ध कराता है। आप अपनी किसी भी प्रकार की समस्या या फिर सहायता प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आप ईमेल की सहायता से भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। “Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number”

        Toll free number 1800-103-4448
        email: hello@godigit.com.

        Go digit Insurance Review

        आज के इस आर्टिकल में हमने गो डिजिट इंश्योरेंस के बारे में जाना आर्टिकल में हमने गो डिजिट इंश्योरेंस की सभी सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। और हमने इससे जुड़े सभी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

        गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी हाल ही में शुरू की गई थी मगर कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 94% होने के कारण भारत में भारती इंश्योरेंस मार्केट में जल्दी ही पॉपुलर हो गई। इसके अलावा कंपनी की स्थापना के अगले वर्ष ही आईआरडीए से अप्रूवल भी मिल गया। गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी पूरी तरह से डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी है।

        जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस आपको ऑनलाइन ही प्रदान कराए जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी लेने के पश्चात आपको किसी प्रकार की कागजी प्रक्रिया के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ती।

        आप इंश्योरेंस खरीदना से लेकर के लिए सेटलमेंट क्लेम लेने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन ही कर सकता है। गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी एक विश्वसनीय कंपनी है। जिससे आप दामों में पॉलिसी खरीद सकते हैं।

        गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी के बारे में गूगल पर उपलब्ध रिव्यूज भी अच्छे हैं। लोगों को इंश्योरेंस खरीदने के पश्चात किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना भी पड़ रहा है, तो आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

        Conclusion

        आज के इस आर्टिकल में हमने गो डिजिट इंश्योरेंस के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त की और हमने जाना Go digit General & Health Insurance Policy Download, Go digit General Insurance Contact (Customer Care) Number इत्यादि के बारे में।

        आशा है आप को सभी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण इंश्योरेंस जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट के होम पेज को विजिट कर सकते हैं। जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस पॉलिसीयों के बारे में जानकारी दी गई। यह आर्टिकल अपने दोस्तो को जरूर पहुंचाए।

        FAQ’s

        Who is the Owner of Go digit Insurance?

        गो डिजिट इंश्योरेंस की का मालिक मिस्टर गोयल है, और वर्तमान में इसके सीईओ मिस्टर विजय कुमार है।

        Is digit Insurance Trustworthy?

        हां! डिजिट इंश्योरेंस विश्वसनीय इंश्योरेंस पॉलिसी है। डिजिट इंश्योरेंस को आईआरडीए के द्वारा रेगुलेटरी इंश्योरेंस भी प्रदान किया गया है। डिजिट इंश्योरेंस का क्लेम सेटेलमेंट रेशों 94% है। जो अपने आप में एक विश्वसनीयता का प्रतीक है।

        How Old is go digit Insurance Company?

        गो डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ज्यादा पुरानी नहीं है। मिस्टर गोयल के द्वारा इसकी स्थापना सन 2016 में की गई। तभी से इंश्योरेंस मार्केट में कंपनी निरंतर रूप से काम कर रही है, और कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ रही है।

        What Does a digit Insurance Company Do?

        डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ऑनलाइन इंश्योरेंस भेचती है। यहां पर आपको कार इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस जनरल इंश्योरेंस इत्यादि सभी प्रकार के इंश्योरेंस प्रदान किए जाते हैं। आप अपनी जरूरतों के अनुसार किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस डिजिट इंश्योरेंस कंपनी से खरीद सकते हैं।

        Which is better ACKO or Go digit?

        इंश्योरेंस कंपनियों में अच्छा और बुरा जैसा कुछ होता नहीं है। इंश्योरेंस मार्केट में सबसे ज्यादा लोग उसे ही पसंद करते हैं। जो ज्यादा पिछले समय से मार्केट में कार्यरत है। इसलिए किसी भी इंश्योरेंस मार्केट में सबसे ज्यादा महत्व पुरानी कंपनियों को ही दिया जाता है। क्योंकि लोगों को उन पर और उनकी पॉलिसी ऊपर पूरा भरोसा होता है। एक और डिजिट दोनों नई कंपनियां है। बाजार में पहले से मौजूद इंश्योरेंस कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है। ऐसे में दोनों में से किसी एक को सही बताना एक के साथ नाइंसाफी होगी।

        Is GO digit Good for Bike Insurance?

        डिजिट इंश्योरेंस बाइक के लिए डिजिट इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना बेहतर विकल्प है। आप अपनी बाइक के लिए डिजिट इंश्योरेंस खरीद सकते हैं।

        For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

        No comments:

        Post a Comment