Search This Website

Friday 27 May 2022

Top 5 Hosting for India | Best 5 बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया

Top 5 Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India: दोस्तों, जब भी हम ब्लॉगिंग करते हैं तो इसके लिए हम सभी सेवाओं का चुनाव पूरी जानकारी लेने के पश्चात ही करते हैं। ब्लॉगिंग करते वक्त हम ब्लॉगिंग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां जुटाते हैं।

ताकि भविष्य में किसी प्रकार की हमें कोई समस्या ना हो, जब भी हम ब्लॉगिंग किसी वेबसाइट पर करते हैं, तो इसकी होस्टिंग के बारे में खास तवज्जो देते हैं। क्योंकि अच्छी होस्टिंग खरीदना आपकी वेबसाइट को सिक्योर करने के साथ-साथ आपकी वेबसाइट को कई प्रकार के अन्य खतरों से भी बचाता है।



बाजार में बहुत से होस्टिंग प्रोवाइडर्स है जो अपने ग्राहकों को वेबसाइट होस्टिंग प्रदान कराते हैं। मगर आपको इस आर्टिकल में उन होस्टिंग प्रोवाइडर्स की जानकारी दी जाएगी। जिनके माध्यम से आप अच्छी से अच्छी होस्टिंग सर्विस प्राप्त कर सकें।

जब भी आप ब्लॉगिंग करें तो अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी कंपनी की होस्टिंग खरीदें। क्योंकि होस्टिंग आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। ऐसा माना जाता है जिस प्रकार एक मजबूत घर बनाने के लिए नीव की जरूरत होती है, उसी प्रकार एक अच्छी वेबसाइट बिल्डर करने के लिए आपको अच्छी होस्टिंग की जरूरत होती है।

आइए हम जानते हैं आप किन कंपनियों से होस्टिंग खरीद सकते हैं। आज का विषय केंद्रित होगा: Top 5 Best Web Hosting Services Provider in India (Hindi) (Top 5 बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर्स इन इंडिया 2022) इत्यादि पर। और इनसे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर।

Blogging के लिए Best Hosting कोन सी होती है?

दोस्तों जब भी कोई ब्लॉगर अपनी एक ब्लॉगिंग वेबसाइट शुरू करता है. तो उसके लिए एक होस्टिंग प्रोवाइडर का चुनाव करना एक मुश्किल काम होता है। क्योंकि होस्टिंग प्रोवाइडर का एक ऐसी कंपनी से खरीदना बहुत जरूरी होता है, जो आपकी सिक्योरिटी और सुरक्षा को पूरी तरह से सुरक्षित रखें।

कई बार देखा जाता है कि बहुत से ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर बहुत दिनों तक मेहनत करते रहते हैं और आखिर के कुछ दिनों में उनकी वेबसाइट हैक हो जाती है।

इस प्रकार उनकी सारी मेहनत खराब हो जाती है, इसलिए ही जब भी हम ब्लॉगिंग का काम शुरू करते हैं तो उसकी होस्टिंग के बारे में जरूर सोच विचार करते हैं. क्योंकि होस्टिंग का सुरक्षित रहना बहुत ही जरूरी होता है।

यदि आप ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं और इस क्षेत्र में नए हैं तो आपको शेयर्ड होस्टिंग का इस्तेमाल करना चाहिए। Shared Hosting एक ऐसातरीका है जिसमें एक सर्वर पर कई वेबसाइटों को होस्ट किया जाता है।

डिस्क स्थान, सीपीयू और मेमोरी (disk space, CPU, and memory) जैसे रिसोर्स शेयर किए जाते हैं, और लागत उस सर्वर पर सभी उपयोगकर्ताओं के बीच विभाजित की जाती है। अचल संपत्ति और संसाधनों का यह साझाकरण (sharing) इसलिए साझा होस्टिंग इतनी सस्ती है। सीआईडी हॉस्टल खरीदने से आपको आर्थिक फायदा पहुंचता है।

यह सबसे छोटी और सबसे कम खर्चीली होस्टिंग होती है। क्योंकि शुरुआती दौर में कोई भी ब्लॉगर पैसे नहीं कमा रहा होता है, तो इस स्थिति में वह इस होस्टिंग को खरीद कर ब्लॉगिंग कर सकता है।

Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India

शुरुआती दौर में आपको यह होस्टिंग खरीदनी चाहिए। जब आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लग जाए और आपकी इनकम शुरू हो जाए तो आपको एक अच्छी कंपनी का होस्टिंग प्रोवाइडर खरीद लेना चाहिए। जिससे आप अपनी वेबसाइट को और भी अच्छी तरीके से चला सके।

Bluehost

दोस्तों कई बार हम स्वदेशी चीजों को अनदेखा कर देते हैं और उनकी कीमत का भी हमें पता नहीं होता। भारत की भी बहुत सारी ऐसी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है, जो आपको बेहतरीन होस्टिंग प्रोवाइडर की सुविधा प्रदान कराते हैं।

दोस्तों यदि आप एक हिंदी ब्लॉग पर काम कर रहे हैं तो इसके लिए ब्लूहोस्ट इंडिया होस्टिंग आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी क्योंकि ब्लूहोस्ट इंडिया के माध्यम से बहुत अच्छी होस्टिंग सुविधा प्रदान कराई जाती है यह होस्टिंग सुविधा सिर्फ हिंदी ब्लॉक के लिए ही नहीं बल्कि आप इसे किसी भी लैंग्वेज में ब्लॉक लिख कर चला सकते हैं।

ब्लूहोस्ट इंडिया को स्पेशली हिंदी ब्लॉगर्स के लिए इसलिए कमेंट किया जाता है। क्योंकि कई बार देखा जाता है कि भारतीय लोग अच्छी तरह से ना तो इंग्लिश बोल पाते हैं और ना ही समझ पाते हैं। इसलिए उनको होस्टिंग सुविधा का इस्तेमाल करने और खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

इन जैसी परेशानियों से बचने के लिए ही ब्लूहोस्ट इंडिया को अपनाना चाहिए। क्योंकि ब्लूहोस्ट इंडिया अपने ग्राहकों को हिंदी में भी कस्टमर केयर सेवा का लाभ प्रदान कराती है।

यह होस्टिंग बहुत ही पुरानी है और पुरानी होने के साथ-साथ लोकप्रिय भी है। यह होस्टिंग आपको अपनी वेबसाइट पर काफी सारे विजिटर्स एक साथ लाने में मदद करती है। “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

Bluehost Features

आप इस होस्टिंग के मदद से प्रति महीने एक लाख विजिटर तक अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ब्लूहोस्ट इंडिया आर्थिक रूप से फायदेमंद होती है। क्योंकि आप ₹5000 में ही पूरे 1 साल के लिए शेयर्ड होस्टिंग प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक काफी ज्यादा आता है, तो आप इसके लिए फ्री में प्लान भी खरीद सकते हैं। इस प्रीमियम प्लान को डीपीएस प्लान कहा जाता है।

आमतौर पर इस प्लान को वह लोग खरीदते हैं, जिन की वेबसाइट पर प्रति महीने 50,000 से ज्यादा विजीटर्स आते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड ट्रैफिक को झेलने में समर्था रखता है। इस प्लान की कीमत ₹20000 से लेकर ₹22000 तक 1 साल के लिए होती है।

यदि आपको अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान है और आपकी वेबसाइट अंग्रेजी भाषा में काम कर रही है तो आपको ब्लूहोस्ट यूएस नामक होस्टिंग प्रोवाइडर से सेवाएं लेनी चाहिए।

यह भी आपको बेहतरीन होस्टिंग प्रोवाइडर की सुविधा उपलब्ध कराता है। बशर्ते कि इसमें यह फर्क होता है कि इसमें आपको हिंदी में कस्टमर केयर की सहायता उपलब्ध नहीं होती। आपको किसी भी जरूरत पड़ने पर इंग्लिश नहीं बात करनी होती है।

इन दोनों में होस्टिंग प्रोवाइडर्स को आप 1 साल के लिए 5000 से लेकर 6000 तक में खरीद सकते हैं। “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

Digital Ocean

दोस्तों ऐसा नहीं है कि ब्लूहोस्ट के अलावा और अच्छी होस्टिंग नहीं है। इसके अलावा भी आपको विभिन्न प्रकार की होस्टिंग कंपनियां मिल जायेंगी। जो आप अपने ग्राहकों को बहुत अच्छी होस्टिंग सुविधा उपलब्ध कराती हैं।

यदि आपके पास टेक्नोलॉजीकल ज्ञान है और आप टेक्निकल चीजों से वाकिफ है तो आपको डिजिटल ओसेन होस्टिंग प्रोवाइडर की सेवा लेनी चाहिए। क्योंकि यह यह होस्टिंग प्रोवाइडर अपने ग्राहकों और भी अच्छी होस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराता है।

तो इसी वजह से इसमें टेक्निकल जानकारी होना जरूरी है यदि आपको टेक्निकल ज्ञान नहीं है तो, आपको डिजिटल ओसियन के बारे में गूगल या युटुब की वीडियोस की मदद से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

इस होस्टिंग सुविधा को आप आसान रेटों में खरीद सकते हैं प्रति महीने $5 के हिसाब से इस महीने वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इसका सबसे छोटा प्लान 10000 विजिटर प्रति महीने आराम से झेल सकता है।

आपको यह छोटा प्लान तब लेना चाहिए जब आप इस फील्ड में बिगिनर हो। जब आप की वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने लग जाए तो आपको इसके अपडेटेड और बड़े वर्जन के प्लान खरीदना चाहिए। “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

Hostinger

दोस्तों जब भी आप किसी क्षेत्र में अपने कैरियर बनाने की सोचते हैं तो आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं, और केरल बनाने हेतु आप सारी चीजों का ध्यान रखते हैं।

यदि आप अपना के रेप ब्लॉगिंग में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को मजबूत बनाना होगा। ताकि आपका ब्लॉग अच्छा चल सके किसी भी वेबसाइट में ट्रैफिक को झेल पाने का एक मसला सामने आता है। आपको अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को नियंत्रण में रखने के लिए अपनी होस्टिंग सर्विस का ख्याल जरूर रखना पड़ता है।

इसलिए ही हम होस्टिंग खरीदते समय इस बात को ख़ास ध्यान देते हैं की जब भी कोई होस्टिंग सर्विस खरीदें तो अच्छी सी अच्छी कंपनी से होस्टिंग ले।

Hostinger आपको कम दामों में Hostinger प्रदान करता है। आप 1 साल के लिए Hostinger से ₹3000 में होस्टिंग फ्री सकते हैं। मगर इसमें कस्टमर केयर पर कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

इसमें आप किसी भी प्रकार की मदद लेने के लिए चैटिंग का उपयोग कर सकते हैं। चैटिंग भी इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध होती है। इसलिए ही कुछ लोग होस्टिंग को कम तरजीह ही देते हैं। “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

Hostgator

यह भी एक होस्टिंग कंपनी है जिसका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट पर होस्टिंग खरीदने के लिए कर सकते हैं। यह भी होस्टिंग घर की तरह ही काम करती है। इसके दाम भी अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर के मुकाबले में कम है। आप 2000 से लेकर ₹3000 तक में पूरे साल के लिए होस्टिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

बात यह है कि इस होस्टिंग को खरीदने से आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों में कस्टमर केयर की सुविधा प्राप्त होती है। आप अपनी मनचाही भाषा में होस्टिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मैं इस होस्टिंग प्लेटफार्म का भी बहुत बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है। बहुत सी बड़ी-बड़ी भारतीय वेबसाइट इस होस्टिंग प्रोवाइडर पर चल रही है। यह अपने ग्राहकों को अच्छी और विश्वसनीय सेवा देने के लिए जाना जाता है। “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

A2 Hosting

यह भी एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है। जिसका उपयोग भारतीय ब्लॉगर्स के द्वारा किया जाता है। भारतीय ब्लॉगर मुख्य रूप से पसंद की जाने वाली होस्टिंग कंपनियों में से A2 होस्टिंग कंपनी को भी तवज्जो देते हैं।

अन्य होस्टिंग प्रोवाइडर्स के मुकाबले में इस होस्टिंग कंपनी के फीचर्स बहुत ज्यादा फायदेमंद है। हालांकि अन्य होस्टिंग प्लेटफार्म से यह महंगी जरूर है। मगर आपको सुरक्षा और विश्वसनीयता भरपूर मिलती हैं।

यह मनी बैक गारंटी के साथ नही आती। ग्राहक जब चाहे इस कंपनी की होस्टिंग को रिटर्न कर सकता है। इसमें आपको unlimited bandwidth दी जाती है। साथ ही साथ आपको एसएसएल सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है।

जिससे आपकी वेबसाइट और भी ज्यादा सिक्योर हो जाती है। यह होस्टिंग आपको एक फ्री डोमैन भी उपलब्ध कराती हैं। इसमें आपको माइग्रेशन की सुविधा भी दी जाती है। आप 25 ईमेल अकाउंट में होस्टिंग को माइग्रेट कर सकते हैं।

इन्हीं कुछ फीचर्स की वजह से इस होस्टिंग प्लेटफॉर्म को लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। भारत में बहुत सारे लोग इस होस्टिंग को खरीद कर ब्लॉगिंग करते हैं। यदि आप भी एक बेहतरीन और सुरक्षित होस्टिंग के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको इस वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर के बारे में भी विचार करना चाहिए।

वेबसाइट होस्टिंग खरीदते समय आपको क्या क्या ध्यान रखना चाहिए।

तो आप बात करते हैं वेबसाइट होस्टिंग खरीदते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब भी आप कोई होस्टिंग खरीदना चाहे तो आपको निम्नलिखित बातों पर विचार जरूर कर लेना चाहिए।

यदि किसी वेबसाइट होस्टिंग प्रोवाइडर के द्वारा आप को निम्नलिखित सुविधाएं दी जा रही है, तभी आप को इस होस्टिंग को खरीदना चाहिए। अन्यथा आपको कोई दूसरा विकल्प सर्च करना चाहिए। आइए, जानते हैं वेबसाइट होस्टिंग खरीदते समय क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए। “Best Hosting for WordPress in India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India”

सहायता:-

दोस्तों वेबसाइट होस्टिंग में टेक्निकल ग्लिच या फिर कोई अन्य प्रॉब्लम होना एक आम सी बात है। जब भी कोई होस्टिंग वगैरह में दिक्कत होती है तो हमें बहुत घबराहट हो जाती है। क्योंकि होस्टिंग की सेटिंग्स के बारे में हमको बहुत कम ही पता होता है।

जब भी हमारी होस्टिंग में कोई दिक्कत आती है तो हमको होस्टिंग की टेक्निकल सपोर्ट टीम से संपर्क करने के लिए विकल्प उपलब्ध होना चाहिए। यदि आपको कोई होस्टिंग प्लेटफार्म टेक्निकल सपोर्ट टीम की सुविधा प्रदान कर आ रहा है तो यह एक बेहतर पहल है।

अधिकतर होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां अपने ग्राहकों को किसी भी प्रकार की होस्टिंग में दिक्कत आने पर टेक्निकल सपोर्ट प्रदान कराती हैं।

Uptime:-

दोस्तों जब भी आप किसी वेबसाइट को खरीदे तो 99.9% अब टाइम जरूर होना चाहिए। यदि किसी वेबसाइट होस्टिंग का अब टाइम 99.9% नहीं है तो, आपको यह होस्टिंग प्रोवाइडर की सुविधा नहीं लेनी चाहिए।

सुरक्षा (Security):-

जब भी हम किसी वेबसाइट पर काम करते हैं तो उसकी सुरक्षा और उसका डाटा हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। कोई भी होस्टिंग प्रोवाइडर अपने ग्राहकों को 100% सुरक्षा प्रदान कराने का दावा करता है। मगर फिर भी हम आपको सलाह देते हैं कि आपको उन्हीं होस्टिंग प्रोवाइडर की सुविधाएं लेनी चाहिए जो आपको एसएसएल सर्टिफिकेट की सुविधा प्रदान करती है।

यदि कोई होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी आपको यह सभी फीचर प्रदान करा रही है तो आपको यह होस्टिंग खरीदनी चाहिए।

Conclusion (Best Hosting for India)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने “Best Hosting for India (Meaning in Hindi)? Best Free Hosting for WordPress Website Server Provider in India” से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल की। जब भी हम कोई वेबसाइट खोलते हैं तो इसके लिए वेब होस्टिंग खरीदना एक बहुत ही सावधानी पूर्वक उठाए जाने वाला कदम है। क्योंकि वैब होस्टिंग ही आपके डाटा को सुरक्षित रखती है।

यदि वेब होस्टिंग एक अच्छी कंपनी के से नहीं खरीदी गई है तो इसके एक होने के भी चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको अपनी वेब होस्टिंग एक ऐसी कंपनी से खरीदनी चाहिए जिस पर आसानी से विश्वास किया जा सके और आपको पूरी तरह से सुरक्षा प्राप्त हो सके। इसी विषय पर केंद्रित करते हुए आज का यह आर्टिकल लिखा गया है।

आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट के मुख्य पेज पर जा सकते हैं। जहां पर आप को इस प्रकार की बहुत सारी जानकारी दी गई है। यदि आपको इस आर्टिकल में अभी भी कोई शंका यह सवाल हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। जल्दी उसका जवाब दिया जाएगा।

यह आर्टिकल अपने उन दोस्तों को जरूर भेजें जो ब्लॉगिंग करते हैं ताकि उनको वैब होस्टिंग के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां एक ही आर्टिकल में मिल सके. और उनको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

FAQ Related to Best Hosting for India

भारत की कौन सी होस्टिंग सबसे अच्छी और सस्ती है?

भारत में मुख्य रूप से bluehost और hostinger होस्टिंग प्रोवाइडर्स का इस्तेमाल किया जाता है। भारत में यह दोनों होस्टिंग प्रोवाइडर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। अधिकतर ब्लॉगर्स के द्वारा उन्हीं होस्टिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है। hostinger को भारत में सबसे सस्ती होस्टिंग सुविधा प्रदान कराने वाली होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम से भी जाना जाता है।

कौनसा वेब होस्टिंग प्लान सबसे अच्छा है?

आपको सभी अच्छे होस्टिंग प्लान के बारे में हमने इसे आर्टिकल के ऊपर वाले हिस्से में बता दिया है। मगर फिर भी एक्सपर्ट्स की माने तो hostinger होस्टिंग प्रोवाइडर की होस्टिंग सबसे अच्छी होती है। यह अपने ग्राहकों को प्रति महीने महज ₹139 में होस्टिंग की सुविधा प्रदान कराता है। इस होस्टिंग के साथ आपको एक डोमेन भी फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। आप इस होस्टिंग के माध्यम से 100 से अधिक वेबसाइटस होस्ट कर सकते हैं।

क्या शेयर होस्टिंग सुरक्षित हैं?

दोस्तों शेयर्ड होस्टिंग बिल्कुल तो सुरक्षित नहीं है। मगर फिर भी इसमें आपको सावधानी बरतें पर सुरक्षा मिल जाती है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर टूल्स का इस्तेमाल करना होता है। साथ ही साथ आपको ऐसे प्लगिंस को डाउनलोड करना होता है, जिनसे आपकी वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित किया जा सके। अर्थात आप शेयर्ड होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर इसके लिए आपको खास ध्यान रहकर काम करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment