Pages

Search This Website

Friday 8 April 2022

[Online] IRCTC Live Train Status ट्रेन का लाइव स्टेटस केसे देखें 2022

Check Train Status Live on Mobile & Whatsapp | Live Train Status 2022 | Indian railway inquiry | train live running status on mobile in Hindi | railway helpline number | ट्रेन रनिंग स्टेटस केसे देखें ऑनलाइन | अब अपने WhatsApp मे PNR Status, Train Running Status, Train Seat check kare

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd.) ने लोगो के लिए एक व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी यात्री किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकता है। रेलवे के इस व्हाट्सएप नंबर पर कोई भी भारतीय रेल यात्री ट्रेन नंबर भेज कर किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस (Live Train Status) प्राप्त कर सकते हैं बहुत ही आसानी से हम यहाँ पर आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगें की आखिर आप अपने मोनिले से घर बेठे ही Live train running status केसे देख सकते हैं।

आप सभी को बता दें ट्रेन का लाइव स्टेटस पता करने के लिए IRCTC द्वारा एक नया व्हाट्सएप नंबर देश के लोगों के लिए जारी कर दिया गया है जिस पर ट्रेन का नंबर भेजने के बाद यात्री को कुछ सेकंड के अंदर ही यात्री अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस अपडेट पता कर सकता है।

हालांकि कभी-कभी सर्वर व्यस्त होने के कारण ट्रेन का लाइव स्टेटस (Live Train Status) अपडेट आने में कुछ समय लग सकता है लेकिन ऐसा हर बार नहीं होता है ऐसा सिर्फ तभी होता है जब अत्यधिक यूजर एक साथ ट्रेन का स्टेटस पता करने की कोशिश करते हैं। अगर ऐसा कभी आपके साथ होता है तो इसका दूसरा उपाय यह है की आप किसी भी ट्रेन की स्थिति, भारतीय रेलवे पूछताछ या किसी अन्य सहायता के लिए (Indian Railways Helpline Number) रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर भी कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

Train Live Status 2022 Highlights

सेवा का नामIRCTC Live Train Status 2022
किसने शुरू कीIndian Railway
द्वारा प्रायोजितकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के सभी लोग
उद्देश्यट्रेन रनिंग स्टेटस प्रदान करना
Live Train Status WhatsApp N0+91-9881193322
आधिकारिक वेबसाईटindianrail.gov.in
सेवा का साल2022

भारतीय रेलवे की कुछ अन्य मोबाईल सेवाएं

भारतीय रेलवे द्वारा जब यह व्हाट्सएप नंबर लॉन्च किया गया था तब भारतीय रेलवे ने इसके साथ नीचे दी गई 4 सेवाएं भी शामिल की थी आपको बता दें इन सभी सेवाओं पर भी भारतीय रेल जोरों शोरों से काम कर रहा है जिनका लाभ हर एक रेल यात्री को मिलेगा।

1. बायो टोएलेट्स: भारतीय रेल की सभी ट्रेनों में बायो-शौचालय स्थापित किए जाएंगे।

2. IRCTC_iPay: यह भारतीय रेलवे की भुगतान करने की अपनी खुद की पेमेंट गेटवे है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। IRCTC_iPay से ट्रेन टिकट को निरस्त करने पर टिकट के पैसो की वापसी के समय को कम करने में सहायता प्राप्त होगी

3. फिर से रंगना (Repaint) : भारतीय रेल अब ट्रेन बग्घी/कोच को Brown कलर स्कीम के तहत रंगे जाते है जो पहले नीली रंग योजना के अंदर रंगे जाते थे।

4. ई-केटरिंग सुविधा : अब कोई भी यात्री रेल यात्रा के दौरान रेलवे के द्वारा निर्धारित कीमत पर ऑनलाइन खाने का ऑर्डर कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप नंबर से ट्रेन का लाइव स्टेटस कैसे चेक करें [Check Train Status]

अगर आप भारतीय रेल के व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप करके भारतीय रेल की लाइव स्टेटस को पता करना चाहते हैं तो यह बहुत ही सरल तरीका है इसके लिए हमने कुछ चरण नीचे आपको दे रखे हैं जिन्हें आप फॉलो करके भारतीय रेलवे की लाइव स्थिति का पता कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफ़ोन की कांटेक्ट लिस्ट में आईआरसीटीसी व्हाट्सएप नंबर (Railofy WhatsApp Number) +91-9881193322 को सेव करना होगा। साथ ही आप IRCTC के पुराने 7349389104 को भी इस प्रक्रिया के लिए ट्राइ कर सकते हैं
  • जैसे ही व्हाट्सएप नंबर को व्हाट्सएप कर लेते हैं तब आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है और जिस नाम से आपने वह नंबर सेव किया हुआ है उस पर आपको चैट करना शुरू कर देना है
  • आपको अपनी उस ट्रेन का लाइव स्टेटस पता करने के लिए व्हाट्सएप चैट बॉक्स में आप जिस ट्रेन का वाट्स लाइव स्टेटस पता करना चाहते हैं उस ट्रेन का ट्रेन नंबर टाइप करें और भेज दें। ट्रेन नंबर का पता करने के लिए आप अपनी रेल टिकट या इंटरनेट की मदद ले सकते हैं ।
[Online] IRCTC Live Train Status ट्रेन का लाइव स्टेटस केसे देखें 2022


  • जैसे ही आप ट्रेन नंबर को उस व्हाट्सएप नंबर पर सेंड कर देते हैं तब कुछ समय के अंदर ही आपको उसी व्हाट्सएप नंबर पर उस ट्रेन की लाइव स्थिति का मैसेज प्राप्त हो जाएगा

How To Check PNR Status Using WhatsApp Number

अगर आप घर बेठे अपने whatsapp की मदद से ऑनलाइन PNR Status चेक करना चाहते तो यह अब अप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फोन मैं “+91-9881193322” नंबर को सेव करें, जो की एक IRCTC का ट्रेन पूछताछ नंबर है।
  • इसके बाद यह नंबर आपके व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में जुड़ जाएगा।
  • अब अपने व्हाट्सएप पर जाएं और अपनी संपर्क सूची खोलने के लिए नए संदेश बटन पर क्लिक करें
  • इसके बाद कान्टैक्ट लिस्ट मैं से उसी नंबर को सलेक्ट करें जो आपने पहले सेव किया था

  • अब चैट बॉक्स मैं अपना PNR नंबर टाइप करें को की आपको टिकट पर मिल जाएगा ओर मैसेज को Send कर दें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका पीएनआर स्टैटस या जाएगा

Check IRCTC Live Train Status Online

अगर आप भारतीय रेल से यात्रा कर रहें हैं ओर आप किसी ट्रेन का लाइव स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप यह आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस केसे चेक करना है इसकी पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है:

  • सबसे पहले National Train Enquiry System (NTES) की आधिकारिक वेबसाईट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं
  • इसके बाद आपके सामने Spot your Train का पेज खुल कर आजाएगा

  • यहाँ पर किसीभी ट्रेन का Running Stetus चेक करने के लिए Train No./Name दर्ज करें
  • इसके बाद दिए गए दूसरे बॉक्स मैं Journey Station यानि की जहां से आप यात्रा करना चाहते हैं उस स्टेशन को चुने
  • अब अंत मैं आप Journey Date को चुनकर ट्रेन को स्पॉट कर सकते हैं

Live Train Running Status Through Railyatri App

  • सबसे पहले Railyatri की ऑफिसियल वेबसाईट https://www.railyatri.in/live-train-status पर जाएं
  • इसके बाद आपके सामने Check Train Status पेज खुल कर आजाएगा

  • यहाँ पर आप दो तरह से किसीभी ट्रेन का Running Stetus चेक कर सकते हैं
    • Search by Train
    • Search by Station
  • ट्रेन के नाम से ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन का नाम या कोड दर्ज करें ओर “Check Stetus” बटन पर क्लिक करें
  • ओर इसके साथ है आप Search by Station ऑप्शन की मदद से आप अपने स्टेशन नाम दल कर भी स्टेटस देख सकते हैं

सूचना: अगर आप मोबाईल मैं ट्रेन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से रैलयात्री एप को भी डाउनलोड कर सकते हैं ओर Train Running Stetus चेक कर सकते हैं

For Best View Please Open This Website In CHROME / OPERA Browser

No comments:

Post a Comment