Search This Website

Sunday, 22 May 2022

Best Mediclaim Policy for Family in India

Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.: दोस्तों हम सबको अपनी मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता तो होती है और मेडिकल खर्चों की मेडिकल खर्चे एकदम से आते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास कुछ भी पैसे नहीं होते। मगर हम किसी बीमारी से पीड़ित हो जाते हैं। अस्पतालों में मामूली सा इलाज कराने पर भी हजारों रुपए का बिल आ जाता है।

ऐसे में आप की सेविंग भी खत्म हो जाती हैं, और कई बार परिस्थितियां इतनी गंभीर हो जाती हैं कि आपको उधार मांगने की जरूरत पड़ जाती है। इसी तरह की घटनाओं से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीदा जाता है।

Read also: Policy Bazaar Bike Insurance कैसे करें?

ताकि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के वक्त आपको आर्थिक सुरक्षा प्राप्त हो सके। वैसे तो मार्केट में बहुत सारी इंश्योरेंस कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान कराती हैं। मगर फिर भी आपको कुछ विश्वास ने कंपनियों से ही इंश्योरेंस खरीदना चाहिए। ताकि भविष्य में आपको जरूरत पड़ने पर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

आज का यह आर्टिकल भारत में दी जाने वाली बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में ही है। आज के इस आर्टिकल में हम हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की पॉलिसियों के बारे में जानेंगे। और साथ ही साथ जानेंगे कि किन पॉलिसियों से आपको यह इंश्योरेंस खरीदने चाहिए।

Best Mediclaim Policy for Family in India


मेडिक्लेम पॉलिसी क्या होती है?

मेडिक्लेम पॉलिसी एक ऐसी पॉलिसी होती है। जिसके अंतर्गत किसी भी बीमारी के समय में आपका सभी मेडिकल खर्च कंपनी की तरफ से भुगतान किया जाता है। मेडिकल मेडिक्लेम पॉलिसी एक व्यक्ति से लेकर पूरे परिवार के लिए भी खरीदी जाती है।

यदि आप अपने पूरे परिवार के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको किसी भी परिवार के सदस्य के इलाज के दौरान पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती। आप मेडिक्लेम पॉलिसी के अंतर्गत उनकी बीमारी में खर्च होने वाला पैसा पॉलिसी कंपनी से भुगतान करा सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में मेडिक्लेम पॉलिसी को लोगों ने तेजी से अपनाया है। इसके पीछे का कारण कोरोना वायरस की महामारी है। महामारी के दौरान शायद ही कोई घर बचा हो, जिसमें कोरोना का मरीज ना हो।

अस्पतालों की कमी पड़ने के कारण और देश में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कोरोना वायरस का इलाज कराना बहुत मुश्किल हो गया था। महंगे मेडिकल खर्चे आम जिंदगी में बहुत समस्याएं लाते हैं। ऐसी ही समस्याओं से बचने के लिए लोग मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते हैं।

यदि आप मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते हैं तो इसमें आपकी सभी बीमारियों से आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होती है। इसके बाद किसी भी बीमारी में खर्च होने वाला पैसा आपको अपनी जेब से भुगतान नहीं करना होता।

Read also: Which is the Best Health Insurance Currently in India? | irda Ranking of Health Insurance Companies in India 2022

Best Mediclaim Policy For Family

दोस्तों सबसे अच्छी मेडिक्लेम पॉलिसी वह होती है जो आपके हॉस्पिटलाइजेशन के सभी खर्चों को का भुगतान करती हो। जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो उसको हॉस्पिटल ले जाने से लेकर अस्पताल में इलाज कराने के बाद उसको घर जाने तक का जो खर्चा होता है।

यह सब खर्च इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाना चाहिए। मेडिक्लेम पॉलिसी के अंतर्गत आपके वास्तविक इलाज के खर्चे जैसे फोन चेक करना, गोली दवा लेना, एक्सरे एंबुलेंस का खर्च इत्यादि को कवर किया जाता है।

यदि आपको किसी मेडिकल मेडिक्लेम पॉलिसी में यह सभी विशेषताएं पाई जाती हैं. तो आपको वह पॉलिसी खरीद लेनी चाहिए। यदि आप अपने परिवार के लिए भारत की सबसे अच्छी मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदना चाहते हैं, तो वह निम्न प्रकार हैं।

मेडिक्लेम पॉलिसीबीमा धन राशि (न्यूनतम से अधिकतम)नेटव्रक अस्पतालरेन्यूएबिलिटी
आदित्य बिड़ला मेडिक्लेम पॉलिसी10 लाख -30 लाख5850+आजीवन
बजाज एलियांज मेडिक्लेम पॉलिसी1.5 लाख -50 लाख6500+आजीवन
एडलवाइस मेडिक्लेम पॉलिसी5 लाख एक करोड़2578जीवनभर
फ्यूचर जनरल मेडिक्लेम पॉलिसीवाइटल: 3 लाख,5 लाख,10 लाख

सुपीरियर -15 लाख,20 लाख,25 लाख

प्रीमियर-50 लाख -1 करोड़

5000+जीवनभर
भारत अक्सा मेडिक्लेम पॉलिसी3 लाख,4 लाख,5 लाख4300+जीवनभर
केयर स्वास्थ्य बीमा मेडिक्लेम पॉलिसी3 लाख, 60लाख4927जीवनभर
चोलामंडल मेडिक्लेम पॉलिसी2 लाख 15 लाख6500+जीवनभर
डिजिट मेडिक्लेम पॉलिसी2 लाख 25 लाख5900+जीवनभर
चोलामंडल मेडिक्लेम पॉलिसी2 लाख 15 लाख6500+जीवनभर

Best Mediclaim Company in India

दोस्तों जब भी हम किसी कंपनी से इंश्योरेंस खरीदते हैं तो सबसे पहले उसके क्लेम सेटेलमेंट रेशों को देखते हैं। यदि किसी कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रेशों अच्छा है, और इसमें पैसे इन्वेस्ट करने से आपको फायदा होने के चांस ज्यादा है। तो आपको उसी कंपनी को पॉलिसी के लिए चुनना चाहिए।

वैसे तो भारत में बहुत सारी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां हैं, इंश्योरेंस कंपनी में ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण सभी कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी फैसिलिटी देना चाहती हैं। मगर फिर भी हम आपको कुछ कंपनियों के नाम बता रहे हैं, जिनका क्लेम सेटेलमेंट रेशों अधिक होता है।

और लोग उनसे इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं, भारत की सबसे अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के बारे में। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

Read also: MANI App- Mobile Aided Note Identifier - Reaserve bank of India Official app

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनीक्लेम सेटलमेंट रेश्योहॉस्पिटल नेटवर्क
इफको टोकियों जनरल इंश्योरेंस96.33%1416
केयर हेल्थ इंश्योरेंस95.47%2500
मैग्मा एचडीआई हेल्थ इंश्योरेंस95.17%5016
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी93.6%NA
न्यू इंडिया जनरल एश्योरेंस कंपनी92.86%1256
बजाज एलाइंज जनरल इंश्योरेंस92.24%6277
मैक्स भोपा हेल्थ इंश्योरेंस89.46%5270
नवी जनरल इंश्योरेंस86.98%NA
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी83.78%NA
रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस81.50%4115
मणिपाल सिग्मा हेल्थ इंश्योरेंस85.72%6509

Best Mediclaim Policy Cashless

कई बार ऐसी स्थिति आती है कि हम ऐसे मौके पर बीमार होते हैं। जब घर में भी पैसा नहीं होता या फिर हम किसी अनहोनी घटना का शिकार हो जाते हैं। यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आप इस सूची में अपना इलाज बेहतर ढंग से नहीं करा पाएंगे। इसलिए कैशलेस पॉलिसी को तवज्जो दी जाती है।

कैशलेस पॉलिसी के अंतर्गत बीमा धारक का इलाज कैशलेस तरीके से किया जाता है। इसके लिए बीमा कंपनी आपके सभी प्री हॉस्पिटलाइजेशन से लेकर पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन तक का खर्चा अस्पताल के साथ मिलकर पूरा कर लेती है। आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होती। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

Read also: Best Video Banane Wala Apps Download kare

5 बेस्ट कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

1. अपोलो म्यूनिख ऑप्टिमा रिस्टोर हेल्थ इंश्योरेंस आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ केयर प्लस
2. केयर हेल्थ प्लान ( रेलिगेयर )
3. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस
4. बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस फैमिली फ्लोटर

Best Mediclaim Policy For Senior Citizens (Age Above 65) in India

50 वर्ष की आयु के बाद मनुष्य को भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन को हेल्थ इंश्योरेंस की और भी ज्यादा आवश्यकता होती है। इस उम्र में गंभीर बीमारियों से पीड़ित होना एक आम समस्या होती है।

“Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

सीनियर सिटीजन के लिए अलग से पॉलिसी खरीद नहीं होती है। क्योंकि आमतौर पर जो हेल्थ इंश्योरेंस होते हैं। वह 60 वर्ष तक के लिए ही उपलब्ध होते हैं। ऐसे में सीनियर सिटीजन के लिए इंश्योरेंस कंपनियों के द्वारा अलग से पॉलिसी लाई जाती हैं।

1 आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा एक्टिव केयर सीनियर सिटीजन प्लान जिसमें आवेदक की न्यूनतम आयु: 55 वर्ष और अधिकतम: 80 वर्ष होनी चाहिए।

राशि:
मानक: अधिकतम 10 लाख
क्लासिक: अधिकतम 10 लाख
प्रीमियर: अधिकतम 25 लाख

2 बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस की सिल्वर हेल्थ प्लान पॉलिसी जिसमें आवेदक की आयु न्यूनतम: 46 वर्ष से लेकर अधिकतम: 70 वर्ष होनी चाहिए।

राशि:
न्यूनतम: 50,000
अधिकतम: 5 लाख

3 भारती एक्सा हेल्थ इंश्योरेंस की स्मार्ट सुपर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जिसमें 18-65 साल के व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।

राशि:
न्यूनतम: 5 लाख
अधिकतम: 1 करोड़

4 केयर हेल्थ इंश्योरेंस की केयर हेल्थ सीनियर सिटीजन हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी जिसमें आवेदक की आयु न्यूनतम: 46 वर्ष से अधिकतम: आजीवन हो सकती है।

राशि:
न्यूनतम: 3 लाख
अधिकतम: 10 लाख

5 चोलामंडलम हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा दी जाने वाली इंडिविजुअल हेल्थलाइन प्लान जिसमे न्यूनतम: 3 महीने से लेकर अधिकतम: 65 वर्ष तक का व्यक्ति बीमा पॉलिसी खरीद सकता है।

राशि:
न्यूनतम: 2 लाख
अधिकतम: 25 लाख

Read also: 15 Best Car Rental Apps For Android & iOS

Best Group Mediclaim Policy

ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी वह पॉलिसी होती हैं, जो किसी संस्था या कंपनी के द्वारा एक ग्रुप के लोगों के लिए खरीदी जाती हैं। यह पॉलिसी कंपनी के कर्मचारियों को एक अतिरिक्त लाभ प्रदान करती हैं।

इन पॉलिसियों के द्वारा ग्राहकों को कर्मचारियों को किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है। कई प्रकार की ग्रुप पॉलिसी कर्मचारियों के घर वालों को भी कवर प्रदान करती हैं।

यदि आप किसी ग्रुप पॉलिसी को खरीदना चाह रहे हैं, ग्रुप पॉलिसी खरीदते समय यह ध्यान में रखना चाहिए कि किस पॉलिसी के अंतर्गत आपको हॉस्पिटल संबंधित सभी खर्चे भुगतान कंपनी की ओर से किया जा रहा है। किस कंपनी का सेटेलमेंट रेशों अधिक है। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

इंश्योरेंस कंपनी का नामसेटलमेंट रेश्योहॉस्पिटल नटवर्क
बजाज आलियांज ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस81.96%6500+
भारती एक्सा ग्रुप इंश्योरेंस77.50%4500+
केयर ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस59.13%5400
चोलामंडल एमएस ग्रुप हेल्थ40.67%8000+
एडलवेसिस ग्रुप हेल्थNA4500+

Best Mediclaim Policy for Heart Patient

हम अपने आसपास हर्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट जैसी बीमारियों के बारे में सुनते ही रहते हैं। हृदय रोग आज के युग में बहुत आम सी बात हो गई है। पता नहीं चलता कि कब किसी व्यक्ति को हृदय से संबंधित रोग हो जाए।

इसलिए ही लोग अब हृदय से संबंधित इंश्योरेंस प्लान को खरीदने में रुचि दिखाने लगे हैं। यह क्रिटिकल डिजीज होती है, जिसके अंतर्गत आपको भारी भरकम मेडिकल खर्चे का भुगतान करना होता है।

यदि आप हार्ट पेशेंट है तो आपको ऐसी पॉलिसी का चुनाव करना चाहिए, जिसके अंतर्गत प्री हॉस्पिटलाइजेशन से लेकर पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन तक के सभी खर्चे कवर किए जाते हैं। और उसमें साल भर के लिए फ्री चेकअप की भी सुविधा होनी चाहिए।

यदि आप हृदय रोग से संबंधित किसी बीमारी का शिकार हो जाते हैं, तो आप के इलाज में लगने वाला सारा पैसा कंपनी की ओर से भुगतान किया जाना चाहिए। यदि किसी कंपनी के द्वारा इंश्योरेंस में यह सभी सुविधाएं दी जा रही हैं, तो आपको यह इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद लेनी चाहिए।

Read also: How to Download YouTube Videos Without Any App?

इंश्योरेंस कंपनीपॉलिसी का नाम
बजाज आलियांजक्रिटिकल इल्लनेस इंश्योरेंस प्लान
केयर हेल्थ इंश्योरेंसकेयर हार्ट प्लान
स्टार हेल्थ इंश्योरेंसस्टार कार्डियक केयर प्लान
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल जनरल इंश्योरेंसआईसीआईसीआई पप्रु हार्ट प्लान
फ्यूचर जनरली इण्डियाफ्यूचर जनरली हार्ट एंड हेल्थ प्लान
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंसक्रिटिकल इल्ल्नेस बेनिफिट प्लान
द न्यू इंडिया जनरल इंश्योरेंसन्यू इंडिया फ्लोटर मेडिक्लेम प्लान
मैक्स भूपा हेल्थ इंश्योरेंसमैक्स भूपा क्रिटीकेयर प्लान
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनीइंडिविजुअल मेडिक्लेम प्लान
एचडीएफसी एरगो जनरल इंश्योरेंसऑप्टिमा विटाल हेल्थ इंश्योरेंस।

Best Mediclaim Policy for Diabetic Patients

दोस्तों डायबिटीज की समस्या एक बहुत ही आम समस्या है। बहुत सारे लोग डायबिटीज की चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज का इलाज लगातार चलता है, और इसमें आपका काफी पैसा खर्च होता है। इसलिए अधिकतर लोग डायबिटीज के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदना चाहते हैं।

ताकि जरूरत पड़ने पर डायबिटीज का इलाज हेल्थ इंश्योरेंस के अंतर्गत करा सकें डायबिटीज के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी विभिन्न कंपनियों के द्वारा प्रदान की जाती हैं। जिनमें आपके डायबिटीज से संबंधित सभी हॉस्पिटल खर्चों को इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाता है।

आमतौर पर मेडिक्लेम पॉलिसी डायबिटीज पेशेंट के लिए 18 से 65 वर्ष तक के लिए दी जाती है। यदि आप पहले से ही डायबिटीज पेशेंट है, तो भी आप यह पॉलिसी खरीद सकते हैं।

यदि डायबिटीज के कारण आप की मृत्यु हो जाती है. तो इस स्थिति में आपके परिवार को ₹300000 से लेकर ₹1000000 तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस पॉलिसी के अंतर्गत डायबिटीज के इलाज में खर्च होने वाला सभी पैसा जैसे कि चेकअप, गोली दवा, एंबुलेंस का खर्चा इत्यादि शामिल किया जाता है। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

डायबिटीज के लिए विभिन्न कंपनियां अपने ग्राहकों को डायबिटीज से संबंधित इंश्योरेंस प्रदान करती हैं।

Read also: Cisco Cybersecurity Course With Free Certificate 2022

    Best Mediclaim Policy With OPD Coverage

    OPD का अर्थ होता है: आउटपेशेंट डिपार्टमेंट अर्थात इसमें इस तरह की बीमारियों का इलाज किया जाता है, जिनमें मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं होती। यह आम बीमारियां होती हैं।

    अक्सर देखा जाता है, ओपीडी ट्रीटमेंट के लिए बीमा कवर प्रदान नहीं किया जाता है। मगर फिर भी कुछ कंपनियां हैं, जो अपने ग्राहकों को ओपीडी कवरेज प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं, बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी ओपीडी कवरेज के साथ।

      ओपीडी कवरेज के द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख प्लान के नाम।

      Best Mediclaim Policy With Low Premium

      हम स्वास्थ्य इंश्योरेंस खरीदना तो चाहते हैं मगर स्वास्थ्य इंश्योरेंस की कीमतें बहुत ज्यादा होती हैं जिसके कारण हमारा मन भटक जाता है अधिक राशि होने के कारण हम स्वास्थ्य इंश्योरेंस लेने से कतराते हैं।

      स्वास्थ्य इंश्योरेंस आज की एक प्रमुख जरूरत है। सस्ती और अच्छी पॉलिसी ढूंढना भी अपने आप में एक टास्क है। अक्सर हम देखते हैं, स्वास्थ्य इंश्योरेंस पॉलिसी की प्रीमियम राशि बहुत ज्यादा होती है। जो आम आदमी की पहुंच से दूर होती हैं।

      इसलिए ऐसे इंश्योरेंस प्लान के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है, जो अफॉर्डेबल प्राइसेज में मिल सके। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

      best mediclaim policy with low premium:

        Best Mediclaim Top UP Plan

        टॉप अप प्लान तब काम आते हैं, जब आपकी पिछले इंश्योरेंस प्लान की अधिकतम कवरेज सीमा पूरी हो जाती हैं। आसान भाषा में कह तो यदि आपके स्वास्थ्य बीमा की अधिकतम राशि की सीमा पूरी हो गई है। मगर फिर भी आपको अपने इलाज के लिए अधिक पैसों की जरूरत है।

        “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

        टॉप अप प्लान उन स्थितियों में हेल्पफुल होते हैं जब आप का इलाज बीमारी के बीच में हो और आपका पैसा खत्म हो जाए। इस स्थिति में आपको नए खिलान को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती। आप तो को प्लान खरीद कर ही अपनी बीमा राशि को बढ़ा सकते हैं।

        Read also: Google Free Goodies: GoogleCloudReady Facilitator Program

        Best Mediclaim Policy With Maternity Benefits

        दोस्तों इंश्योरेंस प्लान आपको बहुत सारी बीमारियों के अलावा अन्य प्राकृतिक कंडीशंस के लिए भी दिया जाता है। मेटरनिटी इंश्योरेंस प्रेगनेंसी के दौरान आने वाले सभी खर्चो को कवर करता है। कुछ कंपनियां तो अपने ग्राहकों को प्री और पोस्ट नेटल खर्चों को भी देते हैं।

        मेटरनिटी इंश्योरेंस के दौरान अंतर्गत बीमा धारक के नर्सिंग रूम चार्जेस, डॉक्टर की फीस और कंसलटेंस चार्जेस एनएसथेटिस्ट कंसल्टेशन के सभी चार्जेस होते हैं। पिछले कुछ सालों में प्राइवेट अस्पतालों की तरफ परसों की प्रसव कराने हेतु महिलाओं को ज्यादा रुख हुआ है।

        क्योंकि सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण रेख देख नहीं हो पाती और अधिक भीड़ होने के कारण समय रहते हुए प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं मिल पाता। जिसकी वजह से अब अधिकतर महिलाएं प्राइवेट अस्पताल मे प्रसव कराती हैं। इस दौरान इस सब प्रक्रिया में बहुत ज्यादा खर्चा भी आता है।

        जिसके चलते आपकी जेब पर बोझ पड़ सकता है। इसीलिए ही मेटरनिटी बेनिफिट्स के लिए मेडिक्लेम पॉलिसी ली जाती है। “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.”

          Best Mediclaim Policy Review

          दोस्तों जब भी हम कुछ थोड़ी सी खरीदते हैं, तो सबसे पहले उसके रिव्यूज के बारे में जानते हैं। ताकि हम को पता चले कि कौन सी पॉलिसी ज्यादा बेहतर है, और किस पॉलिसी को खरीदने से आपका ज्यादा फायदा हो सकता है। जैसा कि आज के विषय में हमने बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में जाना।

          इसके अंतर्गत हमने बहुत सारे विषयों पर बात की। चाहे वह ओपीडी मेडिक्लेम पॉलिसी हो या फिर वह मेटरनिटी मेडिक्लेम पॉलिसी हो। इन सभी के बारे में हमने विस्तार पूर्वक चर्चा की है, और आपको सभी बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में पूर्ण जानकारी दी है।

          यदि आप किसी पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं. तो बेहतर होता है, आप उस पॉलिसी की सबसे बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी खरीदते हैं. ताकि आपके साथ फ्रॉड और धोखेबाजी होने के चांस बहुत कम हो।

          हमने जो संबंधित इंश्योरेंस है आपको बेस्ट पॉलिसी बताई ह। वह इस आधार पर बताई हैं कि किन पॉलिसीज के द्वारा अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक इंश्योरेंस प्रदान की कराया गया है। क्लेम सेटेलमेंट रेशों के आधार पर आपको सभी मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में बताया गया है।

          साथ ही साथ आपको उन पॉलिसीज के बारे में जानकारी दी है, जिनके अंतर्गत आपको अधिक धनराशि का कवरेज प्रदान कराया जाता है। यदि आप किसी भी इंश्योरेंस की बेस्ट पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको यह पॉलिसी अधिक फायदेमंद होती है।

          Conclusion

          आज के इस आर्टिकल में हमने बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी के बारे में जाना। साथ ही साथ बेस्ट मेडिक्लेम पॉलिसी के विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा की। जैसे कि “Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.” इत्यादि के बारे में।

          आशा है आपको संबंधित विषय से सभी जानकारियां मिल गई होंगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहां पर आपको इंश्योरेंस संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई हैं। यह आर्टिकल अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं। ताकि उन्हें यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

          Read also: Digipay 6.7 Download And Install On Mobile & Windows 2022

          FAQ’s:-

          Best Mediclaim Insurance Cashless Policy for the Family in India. Best Group Mediclaim Policy Company For Old Age (Senior Citizens Above 65 in India), Heart Patient, Diabetic Patients With Low Premium, OPD Coverage, Maternity Benefits, Review, Top Up Plan, etc.

          सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है?

          दोस्तों! वैसे तो सभी कंपनियों की मानें तो उनका इंश्योरेंस सबसे अच्छा ही होता है। मगर इंश्योरेंस खरीदते समय आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि किस की प्रीमियम राशि अफॉर्डेबल है और कितने कम पैसों की किस्तों में आप उसे भर सकते हैं। यदि कंपनी में राशि में अधिक बीमा कवरेज मिल रहा है, तो इसका मतलब यह है इंश्योरेंस आपके लिए बेहतर है। कोशिश करें कि अधिक से अधिक बीमा कवरेज वाला इंश्योरेंस खरीदे। वही आपके लिए सबसे अच्छा इंश्योरेंस होता है।

          मेडिकल इंश्योरेंस में कितनी कवरेज मिलती है?

          मेडिकल इंश्योरेंस में कवरेज आपके प्लान और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है आमतौर पर देखा जाता है। मेडिकल इंश्योरेंस में 5000000 रुपए तक का बीमा कवर प्रदान कराया जाता है। यह राशि और भी अधिक बढ़ सकती है, यदि आपने महंगा मेडिकल इंश्योरेंस खरीदा है। दरअसल इस तरह से कोई निश्चित राशि नहीं होती। यह राशि कंपनी से कंपनी और इंश्योरेंस प्लान के आधार पर बदलती रहती है।

          मेडिक्लेम पॉलिसी कैसे ले?

          भारत में विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियां मेडिक्लेम पॉलिसी अपने ग्राहकों को भेजती हैं। यह पॉलिसी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से खरीद सकते हैं। पहले तो आप यह सुनिश्चित करें कि किसी इंश्योरेंस कंपनी की आप पॉलिसी खरीदना चाहते हैं। जिस भी इंश्योरेंस कंपनी की आप पॉलिसी खरीदना चाहे. उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं। या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी मेडिक्लेम पॉलिसी खरीद सकते हैं।

          कैशलेस हेल्थ इन्शुरन्स क्या है?

          जब भी हम कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने हैं तो इसका मतलब होता है किसी भी हेल्थ से संबंधित समस्या आने पर हमारे उपचार में जो खर्चा होगा. उसको हमें अपने जेब से नहीं भरना होगा। यह खर्चा इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिया जाता है। जब कोई इंश्योरेंस कंपनी अपने बीमा धारक का भुगतान केसलेस करती है, तो इस स्थिति को कैशलैस हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से जाना जाता है। अपोलो म्यूनिख ऑप्टिमा रिस्टोर हेल्थ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ केयर प्लस इंश्योरेंस काशलेस हेल्थ इंश्योरेंस के ही उदहारण है।

          हेल्थ इंश्योरेंस कितने का आता है?

          हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान कंपनी समय के अनुसार बदलती रहती है। आम तौर पर देखा जाए तो हेल्थ इंश्योरेंस इतने ज्यादा महंगे नहीं होते कि आप उन्हें खरीद ही ना सके। यह लोगों की जरूरतों को सामने रखकर तैयार किए जाते हैं। और इनकी प्रीमियम राशि भी ज्यादा नहीं रखी जाती। एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आप 4000 से लेकर 5000 की रेंज में खरीद सकते हैं।

          सबसे सस्ता हेल्थ इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का है?

          वैसे तो बहुत सारी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी अपने इंश्योरेंस को सबसे अच्छा और सस्ता बताती है मगर फिर भी आपको कुछ विश्वसनीय इंश्योरेंस कंपनियों पर ही ट्रस्ट करना चाहिए।
          सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार है:
          1. बजाज आलियांज ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस
          2. भारती एक्सा ग्रुप इंश्योरेंस
          3. केयर ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस
          4. चोलामंडल एमएस ग्रुप हेल्थ
          5. एडलवेसिस ग्रुप हेल्थ

          No comments:

          Post a Comment